Patna : कात्यायनी अपार्टमेंट के लोग उस समय खुद को शर्मिन्दा महसूस कर रहे थे जब उनके अपार्टमेंट में पुलिस ने रेड मारी. वहां से सेक्स वर्कर्स सहित कई लोगों को अरेस्ट किया गया.


महीनों से चल रहा था फ्लैट नम्बर 104 में यह धंधा कई महीनों से चल रहा था, पर अपार्टमेंट में किसी को भनक तक नहीं लगी। अगर लगी भी होगी, तो इस लफड़े में कौन पडऩा चाहेगा। जो भी हो, पर सेक्स रैकेट का जाल पूरे शहर में फैला हुआ है। एक के बाद एक जगह-जगह खुलासे हो रहे हैं। जहां आदमी सोच भी नहीं सकता, वहां भी ऐसे-ऐसे गंदे काम हो रहे हैं। ब्यूटी पार्लर्स से अपार्टमेंट तक
सेक्स के कारोबार के लिए पहले ब्यूटी पार्लर बदनाम थे, बाद में इस कड़ी में साइबर कैफे भी जुड़ गए। साइबर कैफेज में भी केबिन बनाकर यह धंधा चलाए जाने लगा। लगातार कोशिशों के बाद इन धंधों पर थोड़ी रोक लगी, पर अब धंधेबाज धीरे-धीरे अपार्टमेंट में शिफ्ट होने लगे हैं। इसी कारण शहर के दर्जनों इलाके में ऐसे मामले सामने आए। एसकेपुरी के विशाल अपार्टमेंट में छह महीने पहले एक सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। उस समय लोगों को यह अहसास भी नहीं था कि वहां कई ऐसे लोग थे, जो अपार्टमेंट को इस धंधे के लिए यूज कर रहे थे। कुछ खास इलाकों में पहुंच


इन सेक्स कारोबारियों का जाल धीरे-धीरे कुछ खास इलाके में फैल गया है। एसकेपुरी, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्रा और कदमकुआं के कई अपार्टमेंट सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। पाटलिपुत्रा में तो अपार्टमेंट के अलावा कुछ घरों में भी किराये पर यह धंधा चल रहा है। पिछले महीने ही पुलिस ने पाटलिपुत्रा के एक मकान में रेड कर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।Stay alert- आपकी कॉलोनी और आपके अपार्टमेंट में इस तरह की कोई भी हरकत दिखे, तो इससे निपटने के लिए तैयार रहें। - फ्लैट को किराये पर देने से पहले अच्छी तरह जानकारी ले लें।- घर किराये पर देने के बाद पुलिस को जरूर इंफॉर्म करें।- लगे कि कोई गलत काम हो रहा है, तो स्थानीय थाने को जरूर बताएं।- गलत हरकतों की जानकारी मिले, तो टाले नहीं। सोसायटी के लोगों से शेयर करें।

Posted By: Inextlive