- 2700 वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

DEHRADUN: श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में चुनाव प्रचार ट्यूजडे को थम गया। आखिरी दिन कैंडिडेट्स ने कक्षाओं में जाकर चुनाव प्रचार किया। कॉलेज लेवल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इलेक्शन ख्7 अगस्त को कराया जाएगा।

चार जोन में होगा इलेक्शन

चीफ इलेक्शन ऑफिसर कैप्टन प्रदीप सिंह ने बताया कि इलेक्शन के लिए बूथ प्लान आदि तैयार कर लिया गया है। चुनाव के लिए चार जोन बनाए गए हैं। जहां सभी कोर्सेज के करीब ख्700 मतदाता वोट करेंगें। बताया कि पहले और दूसरे जोन में ब्वॉयज स्टूडेंट्स और तीसरे व चौथे जोन में ग‌र्ल्स वोट करेंगी। चारों जोन कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग में बनाए गए हैं। इसके अलावा वोट के लिए एंट्री व एग्जिट गेट भी तय किए गए हैं। जहां से स्टूडेंट्स एंट्रर व एग्जिट करेंगे। स्टूडेंट्स वोट के लिए मेन गेट सं एंट्री करेंगे इसके बाद लाइब्रेरी गेट से एग्जिट होगा। इलेक्शन कल यानि ख्7 अगस्त की सुबह 9 बजे से स्टार्ट होकर क् बजे तक चलेगा। इसके बाद ख् बजे से काउंटिंग के बाद चुनाव का परिणाम डिक्लेयर होगा और विजयी प्रत्याशियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।

Posted By: Inextlive