दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं है। जिस कार में वह अपने पति व प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर के साथ जा रही थीं वह कलामपुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से टकरा गई है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके शबाना आजमी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की है। वहीं 'रैश ड्राइविंग' के लिए ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

मुंबई (पीटीआई)। अभिनेत्री शबाना आज़मी शनिवार दोपहर को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में घायल हो गईं हैं। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर 3.30 बजे हुआ, जिस टाटा सफारी कार में वह पुणे जा रही थी, वह एक ट्रक में जा घुसी। उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब वह खतरे से बाहर हैं। उनके साथ कार में यात्रा कर रहे उनके पति और गीतकार जावेद अख्तर गाड़ी से निकलने में कामयाब हो गए, जिसके चलते उन्हें चोट नहीं आई है। शबाना जी के स्‍वास्‍थ्य लाभ के लिए स्‍वरा भास्‍कर और नोरा फतेही समेत बॉलीवुड के तमाम लोग प्रार्थना कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके शबाना आजमी के स्‍वास्‍थ्य लाभ की कामना की है।

Raigad Police: Actor Shabana Azmi&her driver got injured in accident near Kahalpur on Mumbai-Pune Expressway. Javed Akhtar was also present in the car, but he is safe. Their vehicle was hit by a truck while they were travelling from Pune to Mumbai. Injured shifted to MGM Hospital https://t.co/bezuNWvUTa pic.twitter.com/8YWtZoEUSF

— ANI (@ANI) January 18, 2020


एक अन्य गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर
वहीं, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक एक दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रक में जा घुसा। उसने बताया कि एक और व्यक्ति जो कार में उनके साथ यात्रा कर रहा था, उसे मामूली चोटें आईं हैं। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हुई है। आजमी के प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेत्री की जांच चल रही है, वह ठीक हैं, घबराने की कोई बात नहीं है।

The news of @AzmiShabana Ji&यs injury in an accident is distressing. I pray for her quick recovery.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2020

स्पीड के कारण हुआ यह हादसा
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक राजेश पांडुरंग शिंदे द्वारा शिकायत दर्ज की गई है क्योंकि आजमी की कार उसके वाहन के पीछे से टकराया था। एफआईआर में लिखा गया है कि कार के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाई, जिसके कारण कार ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलती ट्रक को टक्कर मार दी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Posted By: Mukul Kumar