भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री की नामचीन एक्‍ट्रेस शबाना आजमी ने कल अपना 64वां जन्‍मदिन मनाया. इस मौके पर शबाना ने अपने चाहने वालों के साथ कुछ वक्‍त बिताया और अपने नाटक हैप्‍पी बर्थडे सुनीता की प्रैक्टिस की. इस मौके पर शबाना ने खुद से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं.


बर्थडे मनाने जावेद आएंगे लंदनशबाना आजमी ने अपने बर्थडे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूछने पर शबाना ने कहा कि "18 सितंबर को उनके नाटक हैप्पी बर्थडे सुनीता का मंचन लंदन में होगा. इसलिए मैं इस बात से रोमांचित हुं कि जावेद लंदन आ रहे हैं. इसलिए किसी और प्लानिंग की जरूरत नही है."केक काटना नही पसंद
शबाना आजमी से जब पूछा गया कि उन्हें केक काटना पसंद है कि नही. इसके जवाब में उन्होनें कहा "पता नही किसने भारत में इस परंपरा की शुरुआत की लेकिन मुझे केक काटना पसंद नही है. इसके साथ ही अपने बचपन के बारे में बताते हुए शबाना ने कहा "स्कूल में हम लोगों को सिर्फ दो टॉफी बांटने की इजाजत थी. लेकिन इसके साथ ही शबाना ने कहा कि अपने बर्थडे पर मुझे फूल लेना पसंद है. इनमें से मुझे भारतीय खुशबू वाले फूल जैसे मोगर, रजनीगंधा, सोनटका आदि पसंद है."50वां बर्थडे था सबसे यादगार


शबाना आजमी ने कहा "उनकी जिंदगी में सबसे यादगार बर्थडे उनका 50वां बर्थडे रहा था. इस जश्न में मेरे सारे दोस्त आए थे. खासकर अब्बा (कैफी आजमी) शेरवानी और टोपी पहने बैठे थे. ऐसा लग रहा था जैसे कि उनका बर्थडे हो. इसके साथ ही जावेद साहब भी काफी लाजबाब थे लेकिन वह काफी निजी बातें हैं."क्या 64 की उम्र पर कोई फर्क पड़ता हैशबाना से जब उनकी उम्र के बारे में पूछा गया कि 64 की उम्र में पहुंचने पर क्या सच में कोई बदलाव आता है. इसके जवाब में शबाना आजमी ने कहा "मैंनें अपनी उम्र को हर पड़ाव पर गले लगाया है. उन्होनें कहा कि मुझे याद है कि मेरे 50वे बर्थडे पर लोग काफी मायूस थे और उन्होनें मुझ से पूछा कि अपनी उम्र मत बताओ. यह सुनकर उनका सुझाव काफी बेवकूफाना लगा. इसके बाद जब शबाना आजमी से उनकी अधुरी ख्वाहिश के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि मैं पियाना बजाना चाहुंगी. हाय! अब बहुत देर हो गई."

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra