आई एक्सक्लूसिव

-क्षमता से अधिक कैदी, सुरक्षा की है भारी कमी

- कारागार में कुल 12 सीसीटीवी, 6 पड़े हैं खराब

Meerut: पंजाब जेल पर हमले के बाद मेरठ जेल में हाई अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन मेरठ जिला कारागार पर भी हर समय असुरक्षा का संकट मंडराता रहता है। जेल में सुरक्षा से डेढ गुने कैदी हैं। लेकिन सुरक्षा स्टाफ की पिछले 2 सालों से 40 फीसदी कम है। साथ ही जेल में जैमर आए एक साल हो गया, लेकिन अभी उसे लगाने का काम शुरू नहीं किया गया है।

ये सुरक्षा व्यवस्था

- जेल में कैदी रखने की क्षमता-1500

- कैदियों की संख्या- 2600

- जेल में बंदीरक्षक होने चाहिए- 190

- वर्तमान में बंदीरक्षक- 112

- हथियारबंद बंदीरक्षक 23

- बंदीरक्षकों की कमी- 78

- जेल पर तैनात होमगार्ड की संख्या- 20

-जेल पर तैनात पीएसी जवानों की संख्या- 5

- सीसीटीवी कैमरों की संख्या-12

- खराब कैमरे- 6

-हाई सिक्योरिटी बैरक-1

- हाई सिक्योरिटी बैरक में कैदियों की संख्या-18

वर्जन

बंदीरक्षकों की कमी के चलते शासन को पत्र लिखा जा चुका है। साथ ही जैमर लगने का काम शुरू हो चुका है।

-संतलाल यादव, जेल अधीक्षक

Posted By: Inextlive