बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान आमतौर पर राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी की रैली में एक किसान द्वारा खुदकुशी किए जाने पर किंग खान का गुस्‍सा फूट पड़ा है. किंग खान ने कहा कि कोई तो किसान की खुदकुशी पर राजनीति करने की जगह उसके दर्द को महसूस कर ले.

शाहरुख को आया गुस्सा
बॉलीवुड में किंगखान के नाम से फेमस शाहरुख खान ने किसान की खुदकुशी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सभी लोग इस मुद्दे पर भरपूर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ कह रहा है लेकिन कोई भी किसान का दर्द महसूस करने की कोशिश नहीं कर रहा है. इस मामले पर शाहरुख ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोई भी अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए सुसाइड नहीं करता है. वह
सुसाइड करता है ताकि उसका दर्द, कष्ट और पीड़ा खत्म हो सके. लेकिन कोई भी उस किसान का दर्द महसूस नहीं करना चाहता. वे सब एक-दूसरे पर ब्लेम लगाना चाहते हैं.

“Nobody kills themselves 2 end their life, they do so 2 end the pain.” Take a moment,feel the pain not look for gain & stop the blame game!

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2015
लोकसभा अध्यक्ष भी बिफरीं
जहां एक ओर बॉलीवुड सुपरस्टार को इस मामले पर होती राजनीति देख गुस्सा आ गया तो वहीं लोकसभा स्पीकर ने संसद सदस्यों पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सभी लोग चर्चा करना चाहते हैं लेकिन कोई भी किसान को बचाने के लिए नहीं गया.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra