शाहरुख खान को ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने वुमेन इम्पावरर्मेंट के लिए काम करने और इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके अचीवमेंट के लिए दिया गया है। उनकी 'मीर फाउंडेशन' एसिड अटैक विक्टिम्स के लिए काम करती है।


मुंबई (हिटलिस्ट)। बॉलीवुड के बादशाह और वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक शाहरुख खान दुनिया के अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्हें वर्ल्ड की अलग-अलग प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटीज से पांच आनरेरी डॉक्टरेट्स मिल चुकी हैं। उन्हें डॉक्टरेट देने वाला लेटेस्ट इंस्टीट्यूशन मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी है जिसने फ्राइडे इस सुपरस्टार को आनरेरी डॉक्टरेट से नवाजा। शाहरुख को यह सम्मान वुमेन इम्पावरर्मेंट के लिए काम करने और इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके अचीवमेंट के लिए दिया गया है। आपको बता दें कि शाहरुख की 'मीर फाउंडेशन', जिसका नाम इस एक्टर ने अपनी मदर के नाम पर रखा है, एसिड अटैक विक्टिम्स के लिए काम करने के लिए जानी जाती है।युनिवर्सिटी को कहा 'थैंक्स'
अपने ह्युमैनिटेरियन वर्क के लिए यह डिग्री मिलने पर शाहरुख ने युनिवर्सिटी का थैंक्स करते हुए कहा, 'मैं ला ट्रोब युनिवर्सिटी का मेरी कंट्री की यंग वुमेन को स्कॉलरशिप्स ऑफर करने के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं लाखों बार आपके सामने झुककर आपको सलाम करता हूं।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Molly Seth