पत्नी की गिरफ्तारी के अगले दिन सोमवार को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन ने ढाका की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने क्रिकेटर की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

नौकरानी को प्रताडि़त करने का आरोप
तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी नृत्य शहादत पर 11 साल की अपनी नौकरानी को प्रताडि़त करने का आरोप है और दोनों पिछले एक माह से फरार चल रहे थे। एक दिन पहले रविवार को मीरपुर पुलिस ने शहादत की पत्नी को उनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था। कोर्ट में सरेंडर से पहले शहादत ने जमानत याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गया। शहादत के वकील काजी मुहम्मद नजीबुल्ला हीरू की इस दलील से अदालत सहमत नहीं हुई कि तेज गेंदबाज देश का हीरो है, लिहाजा उन्हें जमानत दे दी जाए। जबकि पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए क्रिकेटर को रिमांड पर रिमांड पर लेना चाहती थी। शहादत की पत्नी नृत्य को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने पुलिस की उनके रिमांड की मांग खारिज कर दी और उन्हें भी जेल भेज दिया।

पिछले साल का है मामला

11 साल की नौकरानी को प्रताडि़त करने का यह मामला पिछले माह का है। एक स्थानीय पत्रकार की शिकायत पर ढाका पुलिस ने शहादत दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 29 वर्षीय शहादत ने बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट और 51 वनडे मैच खेले हैं। फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शहादत को निलंबित कर दिया है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari