- आरएलडीए में अभी तक टेलीफोनिक सुझाव ही पहुंचे

आरएलडीए में अभी तक टेलीफोनिक सुझाव ही पहुंचे

BAREILLY:

BAREILLY:

शाहदाना-इज्जतनगर रेलवे लाइन पर शहर के डेवलपर्स ने अभी तक टेलीफोनिक सुझाव ही रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) को दिया है। मेल से एक भी सुझाव आरएलडीए को नहीं मिला है। जबकि, सुझाव देने का आज आखिरी दिन हैं। 30 वर्ष से बंद चल रही इस मीटरगेज लाइन को रेजिडेंशियल इस्तेमाल के लिए आरएलडीए लगा हुआ है, लेकिन डेवलपर्स के विचार आरएलडीए के इस पक्ष में नहीं हैं। वह इस लाइन की जमीन को कॉमर्शियल या फिर बाजार मार्ग के रूप में लैंडयूज चेंज की बात कह रहे हैं।

मेल से दे सकते हैं सुझाव

शाहदाना-इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की जमीन का इस्तेमाल कैसे हो इसके लिए डेवलपर्स Posted By: Inextlive