Shaheen Bagh Protest: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग प्रोटेस्ट ने 'साइलेंट मैजॉरिटी' को दबाने की कोशिश की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी कालिंदी कुंज मार्ग के शाहीन बाग को नहीं खोलना चाहती है वह इस विरोध को लेकर 'गंदी राजनीति' कर रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधते हुए सोमवार को इसे 'साइलेंट मेजॉरिटी' को दबाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि भारत के टुकड़े करने की कोशिश करने वाले शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रसाद ने कहा, 'यह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोध की आड़ में 'टुकडे टुकडे गिरोह' तत्वों को एक मंच प्रदान कर रहा है। यह विरोध केवल सीएए के खिलाफ विरोध नहीं है, यह मोदी के खिलाफ विरोध है।' उन्होंने आगे कहा, 'लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि वे ऑफिस नहीं जा सकते, दुकानें बंद हैं और उनके बच्चे शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।'


'शाहीन बाग' के संयोजक शर्जील की खोज में बिहार पहुंची एजेंसियां, असम को भारत से अलग करने के लिए उकसाने का आरोपकेंद्र सरकार पर केजरीवाल ने साधा निशाना

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भाजपा कालिंदी कुंज मार्ग के शाहीन बाग को नहीं खोलना चाहती है, क्योंकि वह उसको लेकर 'गंदी राजनीति' कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से केंद्र के साथ है और अगर वे कह रहे हैं कि उन्हें मुझसे अनुमति की आवश्यकता है, तो मैं उन्हें अनुमति दे रहा हूं, एक घंटे में सड़क खोलें। केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं आपको लिखित में दे सकता हूं, भाजपा शाहीन बाग में रास्ता नहीं खोलना चाहती। शाहीन बाग मार्ग 8 फरवरी (चुनाव के दिन) तक बंद रहेगा और यह 9 फरवरी को खुलेगा।' इसके अलावा उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ यह जानती है कि हर चीज पर 'गंदी राजनीति' कैसे की जाती है।

Posted By: Mukul Kumar