टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वर्तमान कैप्टन विराट कोहली में कौन बेहतर है। इसका जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने दोनों को टीम इंडिया का मम्मी-पापा बताया।

मुंबई (पीटीआई)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने जवाब से दिल जीत लिया है जब उन्हें क्रिकेट के महान खिलाड़ी एमएस धोनी और विराट कोहली में किसी एक को चुनने को कहा गया। ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक लाइव चैट में शाहिद, जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' मूवी में काम किया था। शाहिद से जब भारत के पूर्व कप्तान धोनी और उनके उत्तराधिकारी कोहली के बीच चुनने के लिए कहा गया था। तब एक्टर ने जवाब दिया, मम्मी या पापा। शाहिद का यह जवाब भारतीय क्रिकेट में दोनों खिलाडिय़ों की जरूरत को साफ दर्शाता है।

Mummy or papa ? https://t.co/e7gNLFkzw2

— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 24, 2020धोनी और कोहली दोनो हैं बड़े प्लेयर

बता दें धोनी 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए भारत के सेमीफाइनल में हारने के बाद से लंबे समय से ब्रेक पर हैं। जबकि सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में नाकाम रहे क्योंकि उन्हें 0-2 से हार मिली। भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से खेलना था लेकिन यह कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित हो गया। वहीं धोनी को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट पर अभ्यास करते देखा गया था मगर कोरोना के चलते सीएसके ने प्रैक्टिस सेशन रद कर दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari