आज होगा गुरबाणी कीर्तन, पहले दिन हुआ सहज पाठ साहिब

ALLAHABAD: सिक्खों के दसवें गुरु और सरबंस दानी पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर का शहीदी दिवस कार्यक्रम श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद में मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को गुरुद्वारे में सुबह सहज पाठ साहिब की समाप्ति हुई। इसके बाद गुरु घर में कीर्तन गुरुबाणी का गायन हुआ।

गुरुवाणी और कीर्तन आज

26 दिसंबर को सुबह और शाम गुरुवाणी कीर्तन होगा। 27 दिसंबर को सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक शहीदी दिवस मनाया जाएगा। साथ ही लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। गुरु सिंह सभा के महामंत्री प्रीतम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष तौर पर भाई सुलख्खन सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब एवं ज्ञानी किशन सिंह जी अमृतसर वाले पहुंच गए हैं। उन्होंने सारी संगम से गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर साहिबजादों को गुरबाणी द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि दिए जाने का अनुरोध किया है।

Posted By: Inextlive