बॉलीवुड की इस 25 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट सिर्फ 10 करोड़ था लेकिन इसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी।

कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने दुनियाभर में हैं। बॉलीवुड में यूं तो बड़े बैनर की बिग बजट फिल्मों का बोल-बाला रहा है, लेकिन कुछ लो बजट की हिंदी फिल्मों ने अपने शानदार कॉन्टेंट, अलग कहानी की बदौलत दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। एक ऐसी ही शानदार फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई थी जिसका बजट तो 10 करोड़ था, मगर जब रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म की कमाल की बात तो यह है कि इसको 26 साल के एक लड़के ने डायरेक्ट किया था।

करण ने 26 साल की उम्र में किया कारनामा
इस मूवी के हीरो शाहरुख खान थे, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान भी उस फिल्म में दिखे थे। अब शायद आप समझ गये होंगे कि हम किस मूवी के बारे में बता रहे हैं ये मूवी है कुछ कुछ होता है, जो अक्टूबर 1998 में आई थी, जिसके डायरेक्टर थे करण जौहर। उस वक्त करण की उम्र लगभग 26 साल थी और उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कुछ होता है मूवी 10 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने वर्ल्ड वाइड 91.09 करोड़ की कमाई की थी।

मूवी को हुए 25 साल
कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए भले ही 25 साल हो गए है मगर उनकी ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। फिल्म में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज हो, शाहरुख-टीना और अंजली के बीच का लव ट्राइंगल हो या फिर फिल्म के गाने! सच तो यह है कि इस फिल्म से जुड़ी न जाने कितनी बातों ने सुर्खियां बटोरी थीं। करण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख खान ने करण जौहर को यह फिल्म बनाने के लिए मोटिवेट किया था और यह भी वादा किया था कि अगर वह फिल्म बनाते हैं तो शाहरुख उसमें लीड रोल निभाएंगे और शाहरुख ने अपना वादा पूरा किया।

Posted By: Inextlive Desk