बॉलीवुड के 'किंग खान' आज 53 साल के हो गए हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं शाहरुख खान के वो यादगार किरदार जिनकी बदौलत वो बॉलीवुड के 'किंग खान' बन गए...


कानपुर। शाहरुख खान के 53वें जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनके कुछ यादगार किरदारों के बारे में। शाहरुख की ऐसे किरदारों बात हो तो सबसे पहला नाम दिमाग में 'डीडीएलजे' के राज का आता है। 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' वाला राज तो याद ही होगा आपको। शाहरुख की ये फिल्म बहुत बडी़ ब्लॉक बस्टर साबित हुई। सरसों के खेत में काजोल के साथ शाहरुख का वो रोमांटिक सीन और उनकी वो फल्र्टी अदा तभी से हर लड़की के दिल की धड़कन बन गई है।ऑटिस्टिक आदमी के रोल में दिखे


2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' में शाहरुख ने अपने बेहतरीन अभिनय से ऑडियंस की आंखों में आंसू ला दिए थे। ये फिल्म दो वजहों से लोगों के लिए खास बनी। पहला शाहरुख ने दो साल बाद कोई फिल्म की थी। इससे पहले वो 2008 में 'रब ने बना दी जोडी़' में नजर आए थे। वहीं फिल्म के खास होने की दूसरी वजह थी फिल्म में शाहरुख-काजोल की हिट जोडी़ का कई साल बाद साथ अभिनय करना। इस फिल्म से पहले 2001 में दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ नजर आए थे।जब रोमांटिक नहीं बने देश भक्त

शाहरुख खान फिल्म 'स्वदेश' में एक देश भक्त व्यक्ति के किरदार में दिखे थे। इस फिल्म में शाहरुख खान नासा के वैज्ञानिक के रोल में नजर आए। जो विदेश से अपनी नौकरी छोड़ कर अपने गांव में बुनियादी समस्यों जैसे बिजली और पानी जैसी चीजों की कमी को टेक्नॉलजी की मदद से पूरा करता है। शाहरुख ने प्रूफ कर दिया कि एक देश भक्त ही नासा से अपनी जॉब छोड़ अपने देश की तरक्की के लिए काम कर सकता है।अनचाहे पति का किरदार2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रब ने बना दी जोडी़' में शाहरुख, अनुष्का शर्मा के अपोजिट एक ऐसे पति के किरदार में नजर आए जिसे उसकी पत्नी पसंद नहीं करती। जरा सोचिए रील और रियल लाइफ में जिस शाहरुख खान पर लड़कियां जान छिड़कती हैं, वहीं इस फिल्म में शाहरुख को उनकी पत्नी देखती तक नहीं हैं। हालांकि मूवी के अंत में वो ये बात प्रूफ कर देते हैं कि उनकी जोडी़ रब ने ही बनाई है जो कभी टूट नहीं सकती। इस काम में वो सफल भी होते हैं।कोच बन सिखाई हॉकी खेलना

इस फिल्म से शाहरुख खान रोमांटिक हीरो वाली छवी से हट कर अलग अवतार में नजर आए। फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख ने एक हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी जो लड़कियों इंडियन हॉकी टीम बनाते हैं। फिल्म में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस देख कर थियेटर में लोगों की आंखों से आंसू तक निकल आए। वो किस तरह टीम में एकता बनाए रखने के साथ-साथ अपने प्लेयर्स के खेल को इंप्रूव भी करने की कोशिश करते हैं।विलेन के रोल में दिखेशाहरुख खान कई फिल्मों में रोमांटिक हीरो बने दिखे तो कई में विलेन के किरदार में भी नजर आए। फिल्म 'बाजीगर' में वो ऐसे प्रेमी के किरदार में दिखे जो अपनी प्यारी चीज को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं फिल्म 'डर' में भी वो जूही चावला को डरा कर खुद से प्यार करने के लिए उन प्रेसर डालते हैं। जब बने एक खतरनाक फैन
शाहरुख की फिल्म 'फैन' में उन्होंने डबल रोल निभाया था। फिल्म में शाहरुख एक रोल में तो सुपर स्टार बने थे वहीं दूसरे रोल में एक ऐसे फैन की भूमिका में नजर आए जो उनसे मिलने के लिए कुछ भी कर सकता है। फिल्म में फैन बने शाहरुख सुपर स्टार शाहरुख से न मिल पाने की वजह से प्रैंक कर उनकी छवी को लोगों के सामने खराब करने लगते हैं।बेइंतहां प्यार करने वालाशाहरुख शान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' तो याद ही होगी। इस फिल्म में शाहरुख ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो ऑडियंस को ये संदेश दे रहा है कि जिंदगी बिना प्यार के बेकार है। अपने प्यार को खोने के बाद वो कई कपल्स को खुल कर प्यार करने को प्रोतसाहित करता है।अपने प्यार को कुर्बान करने वाला शाहरुख फिल्म 'कभी हां और कभी ना' में एक ऐसे प्रेमी की भूमिका में नजर आए जो एक लड़की के प्यार में पूरी तरह से पागल होते हैं। हालांकि वो लड़की शाहरुख से प्यार नहीं करती। अपने एक तरफा प्यार को वो लड़की पर थोपते नहीं हैं बल्कि उसके प्यार से उसे खुद ही मिलवा देते हैं और खुद को उससे दूर कर देते हैं।जरुरत के वक्त काम आने वाला दोस्त
फिल्म 'दिल तो पागल है' में शाहरुख ने न सिर्फ एक रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था बल्कि एक अच्छे दोस्त का रोल भी निभाया था। फिल्म में एक ओर वो करिश्मा को दोस्त मान उनकी केयर करते दिखे, वहीं दूसरी ओर माधुरी से रोमांस करते नजर आए।आमिर खान ने 'जीरो' का ट्रेलर देख दिया ये रिव्यू, तो शाहरुख ने अनुष्का-कैटरीना संग पोस्टर में शेयर की ऐसी बॉन्डिंगगौरी के घर फोन कर लड़की की आवाज में शाहरुख करते थे बात, यहां जानें इनकी लव स्टोरी के कुछ किस्से खास

Posted By: Vandana Sharma