Shahrukh Khan ने कोरोना पर बात करते हुए अपने फैंस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कोरोना के लक्षणों पर बात की है और इससे बचाव के तरीके भी बताए हैं। यहां देखें अपने इस वीडियो मैसेज में उन्होंने फैंस से इस कठिन परिस्थिति में क्या करने और क्या न करने की अपील की है।

मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड के सुपर स्टार Shahrukh Khan ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने देश में दिन पर दिन फैल रहे कोरोना वायरस के मरीजों के चलते इसके लक्षणों के बारे में बताया है और अपने फैंस से इस महामारी के बचाव पर भी बात की। शाहरुख ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और लोगों से अपील की है कि वो अपने- अपने घरों के भीतर ही रहें, बाहर ज्यादा न निकलें। शाहरुख ने 22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू को भी सराहा।

शाहरुख ने बातए कोरोना के लक्षण व बचाव

शाहरुख ने कोरोना के लक्षणों के बारे में बताया। शाहरुख बोले अगर आपको खांसी, सर्दी, बुखार, थकान और गले में तकलीफ हो रही है तो ये कोरोना हो सकता है। इसलिए अगर आप अपने अंदर ऐसे लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो डाॅक्टर के पास जाइए। इसके अलावा डाॅक्टर की बात मानें और उस पर भरोसा करें, उसकी बताई सही जानकारियों को ही मानें। इसके बाद एक्टर ने सलाह दी की प्रीकाॅशंस को जरुर फाॅलो करें अगर कोरोना को हराना है तो। उन्होंने ग्रुप में होने से मना किया और खुद को घर पर क्वॉरेंटाइन करने की बात कही। दूसरों को छूने से बचें। एक्टर बोले कोई भी सामान छूने से पहले उसे सेनेटाइज करें व कोशिश करें कि कुछ भी बिना काम के छुएं ही न।

InshaAllah #JantaCurfew will help against the spread of virus, though we may have to do this again. The clapping brought so much cheer. So a reminder of safeguards, with some cheer... Pls take it in the right spirit. To all relentlessly working today - Extremely Grateful. Thx! pic.twitter.com/2wfaXPlFVF

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 22, 2020डाॅक्टर्स व गर्वनमेंट की मानें

उन्होंने सेल्फ हाईजीन पर भी बात की और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने को मना किया। शाहरुख ने सलाह दी कि जहां भी जाएं मास्क पहनें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करी की सिर्फ उसी जानकारी या बात पर भरोसा करें जो किसी अप्रूव्ड सोर्स द्वारा आप तक पहुंच रही है जैसे कि डाॅक्टर्स व गर्वनमेंट।

पोस्ट पर दिया ये कैप्शन

उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'इंशाअल्लाह जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस को फैलने से रोकेगा, एक बार सोचिए हमें इसे फिर से करना चाहिए। ताली बजाना, लोगों में इससे लड़ने का नया उत्साह भरती है। वहीं जो इस महामारी से लोगों को बचा रहे हैं उन्हें अपने कामों के लिए उत्साहित करती है। प्लीज इसे पूरे दिल से लें और करें। ये उन सभी के लिए है जो आज भी लगातार काम करते रहे हैं। बहुत आभार और धन्यवाद।'

Posted By: Vandana Sharma