साईं बाबा को लेकर हमेशा विवादित बयान देने वाले शंकराचार्य स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने विवादित पोस्‍टर जारी कर नया बखेड़ा शुरु कर दिया है। स्‍वरूपानंद ने शुक्रवार को भोपाल में पोस्‍टर छपवाया है जिसमें भगवान हनुमान पेड़ उखाड़कर साईं बाबा को पीटते नजर आ रहे हैं।


साईं बाबा नहीं हैं भगवानशुक्रवार को शंकराचार्य भोपाल के जवाहर चौक के पास बने आश्रम में आए थे। उनके शिष्य रामानंद जी ने बताया कि नादेंड में एक शिष्य को सपने में हनुमान जी दिखे। जिसमें उन्होंने कहा कि साईं बाबा को भारत से खदेड़ना है। ऐसे में उनकी कल्पना के आधार पर यह पोस्टर तैयार किया गया है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा कि 3 साल के अंदर साईं बाबा को भारत से पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। जहां-जहां भी उनके मंदिर हैं, वहां हनुमान जी के मंदिर बना दिए जाएंगे।शंकराचार्य की बयानबाजी
आपको बताते चलें कि शंकराचार्य पिछले एक साल से साईं बाबा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। शंकराचार्य के साईं के खिलाफ बयानबाजी के बाद कई साईं भक्तों का उन पर गुस्सा भी फूटा और जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। शंकराचार्य का कहना है, साईं बाबा का नाम चांद मियां था और वे मुसलमान थे। आज मंदिरों में देवी-देवीताओं की मूर्तियां साईं के चरणों में रखी हुई है। सनातन धर्मियों के मंदिरों में देवताओं का यह अपमान है।    inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari