- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी का नाम स्वर्णाक्षरों में हुआ अंकित

- अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मण्डल का स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम हुआ आयोजित

VARANASI:

अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मण्डल की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य पर स्वर्णाभिनन्दनम् कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शंकराचार्य जी महाराज स्वामी स्वरूपानंद स्वर्ण पुष्पों से पूजे गए। साथ ही महाराज श्री का नाम स्वर्णाअक्षरों मे अंकित किया गया। इस दुर्लभ एवं अनूठे आयोजन का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से हजारों भक्तों एवं शिष्यों का जमावड़ा लगा था। श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य स्वामी सदानन्द सरस्वती, निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द एवं स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने स्वर्ण सिक्कों से शंकराचार्य जी के चरणों मे अर्चन किया। इनमें प्रमुख रूप से ब्रह्मचारी सहजानन्द, ब्रह्मचारी अचलानन्द, ब्रह्मचारी सत्चित्स्वरूप, ब्रह्मचारी इन्दुभवानन्द, ध्यानानन्द, रामानंद, सतुआ बाबा आश्रम के महामण्डलेश्वर सन्तोष दास महाराज आदि थे। भक्तों ने पादुका पूजन किया और दिन भर भण्डारा चलता रहा। शंकराचार्य जी का स्वर्णाक्षरों में प्रथम नाम अंकित कर स्वर्णाक्षर ग्रंथ की स्थापना की गयी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ने इस ग्रन्थ का एक पृष्ठ पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को समर्पित किया। संचालन स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द ने किया।

----------

बॉक्स

गिरिराज सिंह को पुरस्कार देंगे पीएम - दिग्विजय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यूपीए कोऑर्डिनेटर सोनिया गांधी केप्रति केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी को अपने मंत्री के इस बयान पर कोई आपत्ति नहीं है। बल्कि वे तो अपने मंत्री को इसके लिए पुरस्कार स्वरूप कोई और ऊंचा ओहदा देंगे। कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोगों की पीएम नरेन्द्र मोदी को है जरूरत है। दिग्विजय सिंह शुक्रवार को केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ में मीडिया से मुखातिब थे। वे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने और एक आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की बेतुकी बयानबाजी करना गिरिराज सिंह की आदत है। वह पहले भी कह चुके हैं कि जो मोदी विरोधी हैं, वे पाकिस्तान चले जाएं। हम तो मोदी विरोधी हैं लेकिन यहीं भारत में रहेंगे और मरेंगे। एक जवाब में दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस न कभी कमजोर थी और न आज है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ख्0क्7 का उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पूरे दमखम के साथ लड़ेगी।

Posted By: Inextlive