कौशाम्बी से आकर शंकरगढ़ एरिया में वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग

ALLAHABAD: शंकरगढ़ एरिया में लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से मंडरा रहे अवरेश तिवारी, अवधेश कुमार और दिनेश भारतीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बम मिला। एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को इन्हें मीडिया के सामने पेश किया।

तीनों हैं शातिर अपराधी

एसपी के मुताबिक कौशांबी जनपद के सरायअकिल थाना क्षेत्र स्थित रुसहाईपुर गांव का अवरेश पुत्र रमाकांत, पुरखास निवासी अवधेश पुत्र रामसजीवन व पिपरी अकबरपुर गांव निवासी दिनेश शातिर अपराधी हैं। इन पर सरायअकिल में एक युवती के अपहरण और युवक की हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। कौशांबी के कई अन्य थानों में भी इनके खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज है। कुछ दिन पहले तीनों वारदात को अंजाम देने की नीयत से शंकरगढ़ आए थे। इसकी खबर मिलने पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ विजय विक्रम ने एसआई उपेंद्र प्रताप सिंह, जगनारायण व राजकुमार और धर्मवीर के साथ बिहरिया मोड़ से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पता चला कि अवधेश और दिनेश मौसेरे भाई हैं। अवधेश के बहन की शादी अवरेश के गांव में हुई थी। बहन के यहां आते जाते दोनों की दोस्ती हुई थी।

Posted By: Inextlive