RANCHI: पढ़ाई का नाम सुनते ही पेरेंट्स के माथे पर पसीना आ जाता है। एक बच्चे को पढ़ाने में पिता की पूरी कमाई लग जाती है। फिर भी वह एक अच्छे इंस्टीट्यूट में तैयारी के लिए बच्चे को नहीं भेज पाते। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है जो इंस्टीट्यूट की हाई फीस नहीं चुका सकते। अब एक एप की मदद से ही वे हर तरह के कॉम्पटीशन की तैयारी कर सकेंगे। जिसे सिटी के चार यूथ ने मिलकर तैयार किया है। इस एप के लिए न तो कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज है और न ही कोई यूजर चार्ज। रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शेप योर फ्यूचर एप को लांच किया। मौके पर इस टीम के भास्कर, तुषार विजयवर्गीय, रवि कुमार और अंकुर टोप्पो के अलावा बिजनेसमैन विकास जायसवाल समेत कई अन्य मौजूद थे।

अवेलेबल है स्टडी मैटेरियल

सिटी के चार यूथ ने सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इस एप को तैयार किया है। इसमें एक्सपर्ट प्रोफसर्स के नोट्स भी अपलोड किए गए हैं। इससे बैंकिंग, रेलवे, एसएससी के अलावा दर्जनों कॉम्पटीटिव एग्जाम के लिए स्टडी मैटेरियल अवेलेबल है। इसके अलावा हर कॉम्पटीशन के लिए क्वेश्चन सेट भी है, जिससे कि कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं इस सबके के लिए कोई खर्च भी नहीं देना होगा।

Posted By: Inextlive