देश के कई शहरों में प्याज 100 रुपए किलो मिल रहा है. सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए पूरा जोर दिया है.


पैदावार में नहीं आएगी कोई कमीलोगों को प्याज की ऊंची कीमत से राहत देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में फसल खराब होने की वजह से प्याज की पैदावार में कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन हफ्तों के भीतर प्याज की कीमतों में गिरावट आ सकती है. भारी बारिश के कारण खराब हुई प्याज की फसलों के एवज में महाराष्ट्र को 921.98 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.कुछ हफ्तों में स्थिर हो जाएंगी कीमतेंवहीं, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि कुछ हफ्तों में कीमतें स्थिर हो जाएगी. देश में प्याज का अभाव नहीं है. गौरतलब है कि कुछ दिन आनंद शर्मा ने बयान दिया था कि देश में प्याज की कीमतों के पीछे जमाखोरी है. इस पर पवार ने कहा कि मुझे जमाखोरी के बारे में कुछ नहीं पता.
ऊंची कीमतों के पीछे जमाखोरीचुनावी मौसम में अब प्याज पर राजनीति का खेल भी शुरू हो गया है. नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्याज की ऊंची कीमतों के पीछे जमाखोरी ही है. सरकार की वजह से ही प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh