Happy Sharad Purnima 2023 Wishes Images Quotes Greetings SMS Whatsapp-Facebook Status messages: शरद पूर्णिमा का महत्‍व हिंदू धर्म में बहुत ज्‍यादा है। इस वर्ष शरद पूर्णिमा का त्‍योहार 28 अक्‍टूबर को मनाया जा रहा है। तो इस मौके पर सभी अपनों के साथ शेयर करें शरद पूर्णिमा की बधाई...

Happy Sharad Purnima 2023 Wishes, Images, Quotes, Greetings, SMS, Whatsapp-Facebook Status, messages: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल भर की सभी पूर्णिमा में से शरद पूर्णिमा का दिन बहुत खास होता है। आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन चांद आम दिनों की अपेक्षा कुछ ज्‍यादा ही चमकदार और निराला नजर आता है। इस साल शरद पूर्णिमा का उत्‍सव 28 अक्‍टूबर शनिवार को मनाया जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन चांद की चांदनी के रूप में देवताओं का आशीर्वाद हम इंसानों पर बरसता है। इस दिन को को लेकर यह भी मान्‍यता है कि शरद पूर्णिमा का व्रत रखने से व्‍यक्ति की समस्‍त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दिन आमतौर पर घरों में खीर बनाकर उसे रात में खोलकर ऐसी जगह पर रख दिया जाता है, जहां उस पर चांद की चांदनी पूरी रात गिरती रहे। मान्‍यता है कि ऐसा करने से वो खीर सुबह तक अमृत समान बन जाती है और उसे प्रसाद स्‍वरूप ग्रहण करने से व्‍यक्ति समस्‍त व्‍याधियों से मुक्‍त हो जाता है...

Sharad Purnima 2023 Wishes, Images, Quotes, Greetings : तो इस शरद पूर्णिमा के खास दिन पर सभी को भेजें चांद की चांदनी जैसे खूबसूरत मैसेज व स्‍टेट्स इमेजेस। यहां से चुनें अपनी पसंद की तस्‍वीर या मैसेज और भेज दें सभी को...

1: आओ मिलकर लें शरद पूर्णिमा के चन्द्र का आशीर्वाद
सर नवाएं और जीवन को समृद्ध बनाएं
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

2: शरद पूर्णिमा की रात है सबसे सुन्दर
इसमें बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा त्यौहार
Happy Sharad Purnima 2022

3: शरद पूर्णिमा पर आप
और आपके परिवार पर
देवताओं का आशीर्वाद बरसे
शुभ शरद पूर्णिमा 2023

6: आप पर हो धन की वर्षा अपार
मिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बनकर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां अपरम्‍पार
हैप्‍पी शरद पूर्णिमा 2023

7: आशा है कि शरद पूर्णिमा का उत्सव
लाए आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि
लेकर आए ये दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार
बहुत शुभ हो आपके लिए यह त्योहार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं...

Posted By: Inextlive Desk