टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।


मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। भारत ने पहले ही तीन मैचों की T20I श्रृंखला 2-1 से जीत ली है और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मुकाबला 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस दाैरान भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया गया है।कमर में दर्द की शिकायत की थीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि तेज गेंदबाज ने मुंबई में अंतिम T20I के बाद अपने कमर में दर्द की शिकायत की। भुवनेश्वर ने बुधवार को मुंबई में अंतिम T20I के बाद अपने कमर के दाहिने भाग में कमर दर्द की शिकायत की। इसके बाद भुवनेश्वर का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें मेडिकल टीम को पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है। अब एक विशेषज्ञ की राय ली जा रही है।


टीम इंडिया में शामिल हैं ये प्लेयर

भारत की वनडे टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक यादव चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला यह 14वां वनडे मैच है। भारत ने यहां 13 मैच खेले हैं जिसमें छह में हार और सात में जीत मिली।

Posted By: Shweta Mishra