पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट में जारी भारी गिरावट ने निवेशकों के पसीने छुडा दिए थे। लेकिन आज मंगलवार को शेयर बाजार एक बार फिर से चमका और तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्‍स 291 अंक उछलकर 26032 पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी भी 72 अंको की तेजी के साथ 7881 पर कारोबार करके बंद हुआ।

बीएसई में छाया हरा रंग
बीएसई में बाजार हरे रंग के साथ बंद हुआ। इसमें वीईडीएल को 7.73 परसेंट, टाटा मोटर्स को 6.30 परसेंट, कोल इंडिया को 5.23 परसेंट और आईसीआईसीआई बैंक को 5.06 परसेंट मुनाफा हुआ। इसके अलावा एक्िसस बैंक में 4.18, एनटीपीसी में 3.92, टाटा स्टील में 3.88, गेल में 3.37, एसबीआईएन में 3.22, रिलायंस में 2.89, हिंडाल्को में 2.09, सिप्ला में 2.02, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.71 परसेंट की बढ़त देखी गई। और कंपनियों पर नजर डालें तो डॉ.रेड्डी 1.63, ओनजीजसी 1.52, ल्यूपिन 1.49, एमएंडएम 1.13, भेल 1.13 बजाज आटो 0.74, HDFC बैंक 0.28, आईटीसी 0.19 और सनफार्मा 0.10 परसेंट की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि कुछ घाटे में भी रहीं। इनमें HDFC को 1.82, मारुति को 1.20, इनफी को 0.56, एलटी को 0.48, टीसीएस को 0.46 और विप्रो को 0.40 परसेंट का घाटा हुआ।

एनएसई में भी छाई मुस्कुराहट

एनएसई में टॉप 5 गेनर कंपनियों की बात करें, तो यसबैंक ने 8.15 परसेंट, टाटा मोटर्स ने 6.89 परसेंट, वीईडीएल ने 6.29 परसेंट, बीपीसीएल ने 6.13 परसेंट और ICICI बैंक ने 5.20 परसेंट का मुनाफा कमाया। हालांकि कुछ कंपनियां घाटे में भी रहीं। इनमें टाटापॉवर को 6.43 परसेंट, HDFC को 1.52 परसेंट, पावरग्रिड को 1.45 परसेंट, एचसीएल को 1.42 और अंबुजा सीमेंट को 1.25 परसेंट का घाटा हुआ।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari