Share Market Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिली। आज बीएसई का सेंसेक्‍स 46 हजार के जादुई आंकड़े को भी पार कर गया।

मुंबई (एएनआई)। आज बुधवार को बॉम्‍बे स्टॉक एक्‍सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 46 हजार अंक के पार चला गया। आज शेयर बाजार में बुल्‍स पूरी तरह से हावी रहे और कुछ चुनिंदा शेयर्स की जमकर खरीदारी हुई। इसका नतीजा यह हुआ कि शाम को जब बाजार बंद हुआ तो उस वक्‍त बीएसई सेंसेक्‍स 495 प्‍वाइंट चढ़कर करीब 1.09 परसेंट की उछाल के साथ 46,104 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में तेजी का असर साफ देखने को मिला और निफ्टी भी 136 अंकों की वृद्धि के साथ 13,529 अंकों पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य जगहों पर अधिक राजकोषीय प्रोत्साहन शुरू करने के लिए चल रहे प्रयासों से जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर खरीदारी की।

एनएसई के ज्‍यादातर इंडेक्‍स फायदे में बंद हुए

आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स पॉजिटिव जोन में रहे। इनमें निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.6 फीसदी, रियल्टी स्‍टॉक्‍स 1.4 फीसदी, आईटी 0.8 फीसदी और एफएमसीजी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। शेयरों में, कृषि समाधान प्रदाता यूपीएल का शेयर आज 4.6 प्रतिशत उछलकर 494.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,092.70 रुपये तक पहुंच गया।

आज शेयर बाजार में गिरने वाले शेयर्स में हिंडाल्को, टाटा स्टील, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, सिप्ला और ब्रिटानिया खासतौर पर गिने जा सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra