Share Market Today: एचसीएल टेक्नोलॉजीज पावर ग्रिड मारुति विप्रो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए।


मुंबई (पीटीआई)। अमेरिकी मार्केट में पॉजिटिव जोन और फॉरेन फंड की लगातार आवक के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी आई। सेंसेक्स-निफ्टी सेंसेक्स 344.69 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 62,846.38 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 524.31 अंक यानी 0.83 प्रतिशत बढ़कर 63,026 पर पहुंच गया। निफ्टी 99.30 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 18,598.65 पर बंद हुआ। मेजर गेनर, मेजर लूजर सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.71 प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन, टाटा स्टील, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व भी मेजर गेनर रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, मारुति, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए। एशियाई मार्केट एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई हरे रंग में समाप्त हुए, जबकि हांगकांग नीचे बंद हुआ। यूरोपीय मार्केट ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन इंस्‍टीटयूशनल इंवेस्‍टर्स शुक्रवार को 350.15 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदकर नेट बायर रहे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 76.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। Posted By: Inextlive Desk