Share Market Today: एशिया में सियोल जापान हांगकांग और शंघाई के बाजार हरे रंग में समाप्त हुए। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोप के इक्विटी बाजार पॉज‍िट‍िव नोट में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को काफी बढ़त के साथ बंद हुए।

मुंबई (पीटीआई)। ग्‍लोबल शेयर मार्केट में मजबूती के रुख के बीच मुख्य रूप से हेल्थकेयर, फाइनेंशियल और जिंस शेयरों में लिवाली से बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए।

पिछले दिन की रैली जारी रखी

अपने पिछले दिन की रैली को जारी रखते हुए बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 58,214.59 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 344.1 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 58,418.78 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 17,151.90 पर बंद हुआ।

गेनर, लूजर

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड मेजर गेनर रहे। जबकि एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक मेजर लूजर रहे।

हरे रहे एशियाई बाजार

एशिया में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार हरे रंग में समाप्त हुए। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोप के इक्विटी बाजार पॉजिटिव नोट में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को काफी बढ़त के साथ बंद हुए।

क्रूड ऑयल गिरा

ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 75.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स ने मंगलवार को 1,454.63 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Posted By: Inextlive Desk