Gorakhpur : अपनी फीलिंग शेयर करनी हो या फिर दोस्तों संग घंटो बातें करनी हो फेसबुक इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म के तौर पर सामने आया है. खाली वक्त में यूथ सिर्फ फेसबुक से चिपके रहते हैं और दोस्तों संग चैटिंग किया करते हैं. लंबे समय से सेम चैटिंग वे को लगातार फॉलो करते हुए सिर्फ यूथ ही नहीं बल्कि एफबी यूजर्स भी अब बोर हो चुके हैं. चैटिंग से उजड़ रहे यूथ के मन को बांधे रखने के लिए फेसबुक ने नया फंडा अपनाया है. उन्होंने चैटिंग के लिए 'फेसबुक स्टिकर्स' की एक लंबी सेना तैयार की है जिससे कि यूथ अपनी फीलिंग को सिर्फ स्टिकर के थ्रू ही एक्सप्रेस कर सकते हैं.

गेट इट फ्रॉम 'स्टिकर्स स्टोर'
अगर आप भी अपने फ्रेंड संग ढेरो मस्ती के मूड में हैं तो आप भी इन स्टिकर्स के थ्रू मस्ती में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैटिंग बॉक्स के नीचे दिए गए 'स्माइलीजÓ आइकन को क्लिक करना होगा। जिसके बाद स्टिकर्स की लिस्ट सामने आ जाएगी। इसमें से आप कोई भी स्टिकर चुनकर फ्रेंड संग मस्ती शुुरू कर सकते हैं। वहीं अगर आपको स्माइलीज की और वेराइटी चाहिए तो चैट बॉक्स के टॉप पर स्टिकर स्टोर मिलेगा जिससे आप फ्री ऑफ कॉस्ट स्माइलीज की वेराइटी इंस्टॉल कर सकते हैं।
15 वेराइटी है मौजूद
चैटिंग के लिए स्टिकर स्टोर में एक दो नहीं बल्कि 15 वेराइटी मौजूद हैं। इसमें स्माइलीज तो हैं ही साथ ही में इसकी कई और वेराइटी भी मौजूद हैं। इसमें डेस्पिकेबल बी2, बीस्ट, फर्स्ट मेट, हैप्पी गो लकी, प्रिकली पियर, बनाना, वाइड आइस, स्कलिंगटन, पुशीन, बन, हैच, नपोली, मीप, टाइगर बेल और मैंगो टाइप की स्माइलीज मौजूद हैं। इसमें भी हर स्माइलीज में 30 से 40 तरह की अलग-अलग टाइप की स्माइलीज मौजूद हैं। सभी कैटेगरी में प्रिव्यू भी मौजूद है, जो कैटेगरी पसंद हो उसे आसानी से एडाप्ट किया जा सकता है।
स्माइलीज इन न्यू स्टाइल
अभी तक स्माइलीज सिर्फ छोटे व्यू में ही देखी जा सकती थी। इसे अपने फ्रेंड से शेयर करने पर दोस्तों को लिमिटेड साइज की स्माइलीज देखने को मिलती थी। अब स्टिकर स्टोर में स्माइलीज का लुक भी बिल्कुल चेंज किया गया है, वह पहले से कई गुना बड़े तो हो गए है साथ ही इसका लुक और भी बेहतर हो गया है।

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in

Posted By: Inextlive