पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शर्जील खान को मैच फिक्‍सिंग के चलते पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है। शर्जील को पाकिस्‍तान सुपर लीग पीसीएल के दौरान स्‍पॉट फिक्‍सिंग का दोषी पाया गया है। वैसे फिक्‍सिंग के चलते प्रतिबंध झेलने वाले शर्जील अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। क्रिकेट जगत में इससे पहले कई बड़े और मशहूर खिलाड़ी भी बैन हुए हैं...


1. शर्जील खान :पाकिस्तानी ओपनर शर्जील ख़ान पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फ़िक्सिंग करने के लिए पांच साल का बैन लगाया गया है। तीन सदस्यों की पाकिस्तानी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने शर्जील को फिक्सिंग का दोषी पाया है। शर्जील पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके हैं। बैन के बाद शर्जील को अब 30 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।3. अंकित चव्हाण :राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-6 काफी बुरा रहा। टीम के मुख्य गेंदबाज श्रीसंत को फिक्सिंग कांड में फंसे ही थे। कि पुलिस ने एक और खिलाड़ी अंकित चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। 16 मई को दिल्ली पुलिस ने 16 सटोरियों के साथ इन खिलाड़ियों को अरेस्ट किया था। इन पर 420 और 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। अंकित चव्हाण पर भी बैन लगा दिया गया था।
5. अजय जडेजा :टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे अजय जडेजा भी फिक्सिंग के चलते पांच साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं। हालांकि बैन के बाद उन्होंने कभी टीम में वापसी नहीं की लेकिन फिक्सिंग के चलते उन्होंने जितना नाम कमाया, सब डूब गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari