इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मनोहर का इस तरह अचानक आईसीसी छोड़ के जाना कई सवाल खड़े कर रहा। अब आईसीसी का अध्यक्ष कौन बनेगा आइए पढ़ें पूरी खबर।


दुबई (पीटीआई)। आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बुधवार को चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया। मनोहर ने नवंबर 2015 में ICC के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। हांगकांग के उनके डिप्टी इमरान ख्वाजा अब अंतरिम अध्यक्ष होंगे। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इस पर पर दो बार दो साल का कार्यकाल संभाला। आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया। आईसीसी बोर्ड ने इसको लेकर बैठक की और इस बात पर सहमति जताई कि डिप्टी अध्यक्ष इमरान ख्वाजा एक अध्यक्ष चुने जाने तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।" आईसीसी अध्यक्ष को लेकर होगा चुनाव


आईसीसी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को अगले सप्ताह के भीतर आईसीसी बोर्ड द्वारा अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है। ईसीबी के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स और भारत के सौरव गांगुली मुख्य दावेदार हैं, हालांकि पूर्व भारतीय स्किपर की उम्मीदवारी इस बात पर निर्भर करती है कि क्या सुप्रीम कोर्ट उन्हें लोढ़ा प्रशासनिक सुधारों के अनुसार अनिवार्य मानदंड में छूट देकर बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में जारी रखने की अनुमति देगा। पूर्व क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख डेव कैमरन, न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बार्कले, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिस नानजानी भी इस पद को लेकर इंटेंस्टेड हैं।गांगुली भी हैं रेस में

वर्तमान संविधान के अनुसार, राज्य और बीसीसीआई में पदाधिकारी के रूप में गांगुली का छह साल का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है और वह आईसीसी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के लिए योग्य हैं। मनोहर, आईसीसी के नियमों के अनुसार, एक स्वतंत्र अध्यक्ष के लिए अधिकतम तीन शर्तों के रूप में एक और दो साल के कार्यकाल के लिए रुक सकते थे। 62 वर्षीय वकील शशांक मनोहर पूर्व में दो बार बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे - पहला कार्यकाल 2008 से 2011 तक और दूसरी बार अक्टूबर, 2015 से मई, 2016 तक था।बीसीसीआई के लिए बड़ा झटकाICC के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने मनोहर को "उनके नेतृत्व और खेल के लिए ICC के अध्यक्ष के रूप में किए गए काम के लिए धन्यवाद दिया।" मनोहर का सीन से बाहर होना बीसीसीआई के लिए चिंता बढ़ा सकता है। क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर सस्पेंस है और बीसीसीआई चाहता है कि इस विंडो में आईपीएल का आयोजन करवा ले। हालांकि बीसीसीआई के किसी भी बड़े दिग्गज ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari