बॉलीवुड में 70 के दशक के जानेमाने एक्‍टर शशि कपूर। बुधवार को अचानक से फैल गई इनके मौत की अफवाह। वहीं इस खबर के सामने आते ही इनके भतीजे ऋषि कपूर ने तुरंत इस अफवाह का खंडन किया। उन्‍होंने कहा कि 'सबकुछ ठीक है। ये सभी अफवाहें बकवास हैं।'

ऐसी उड़ी अफवाह
शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर ने भी इन आरोपों का खंडन किया। गौरतलब है कि बीमार चल रहे शशि कपूर की मौत से जुड़ी खबर अफवाहें इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार उड़ाई जा चुकी हैं। सिर्फ शशि कपूर ही नहीं, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत कई पुराने दिग्गज कलाकारों को लेकर भी ऐसी भी अफवाहें उड़ चुकी हैं।
बोलीं लता मंगेशकर
इस बारे में लता मंगेशकर ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से उस शख्स की उम्र बढ़ती है। उन्होंने कहा कि उनको इस बात की हैरानी होती है कि इस तरह की अफवाहें फैलाता कौन है। कोई ऐसा होगा जो पूरी तरह नशे में होगा। तेज और विस्तृत संचार की इस दुनिया में कोई शख्स किसी के बारे में एक झूठे एसएमएस के जरिए अफवाह भी फैला सकता है।
चौंका गई अफवाह
उन्होंने चौंकते हुए पूछा कि क्या इन लोगों को परवाह है कि इस तरह की अफवाहों से लोगों को कितनी परेशानी होती होगी। 70 के दशक में शशि कपूर एक बड़े और बेहतरीन एक्टर थे। उन्होंने कई बड़े कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। उनके बारे में इस तरह की अफवाह किसी को भी चौंका सकती है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma