बॉलीवुड एक्‍टर शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। शशि कपूर फिल्‍म स्‍टार अमिताभ बच्‍चन के बहुत करीब थे। दोनों ने करीब दर्जनभर फिल्‍मों में एक साथ काम किया। शशि की मौत के बाद बिग बी ने अपने ब्‍लॉग पर वो सब बयां किया जो पहले किसी को नहीं पता था।


अमिताभ बच्चन को याद आईं पुरानी बातेंशशि कपूर की मौत के बाद अमिताभ की जिंदगी अधूरी सी रह गई। अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर अपना दर्द बयां किया है। शशि कपूर अमिताभ बच्चन के फिल्मी भाई थे। दोनों ने 'दीवार', 'सुहाग', 'काला पत्थर' और 'नमक हलाल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम किया। मौत की खबर सुनते ही अमिताभ बेटे व बहू के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी उन्हें याद किया। "हम जिंदगी को अपनी कहां तक सम्भालते। इस कीमती किताब का कागज खराब था" रूमी जाफरी की इस पंक्ति के साथ अमिताभ ने उन्हें श्रंद्धाजलि दी।दूसरा राज
75 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि कैसे हर मुलाकात में शशि कपूर और उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। अमिताभ लिखते हैं, 'वह मुझे 'बबुआ' कहते थे... आज उनके साथ-साथ मेरे और उनकी जिंदगी के कई पन्ने अधूरे ही चले गए।' अपने फिल्मी करियर के दौरान अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। सुपरहिट फिल्म दीवार में अमिताभ और शशि कपूर का डायलॉग 'मेरे पास मां है' बेहद मशहूर हुआ था। शशि के निधन से दुखी अमिताभ इसी डायलॉग को याद करते हुए बस इतना ही कह पाए, 'अब मेरे पास भाई नहीं है।' शशि कपूर के साथ ये 5 फिल्में करके अमिताभ बने थे सुपरस्टार

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari