Meerut: शास्त्रीनगर सी ब्लॉक स्थित पार्क के पास लगाए जा रहे गेट निर्माण पर कुछ स्थानीय परिवारों ने आपत्ति लगाते हुए निर्माण को बीच में ही रुकवा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर हंगामा हुआ।

गेट पर रार

शास्त्रीनगर सी ब्लॉक स्थित शिवम नर्सिग होम के पीछे पार्क के पास आयकर कमिश्नर मुकेश नय्यर अपने भाई राकेश नय्यर और योगेश नय्यर के साथ रहते हैं। वहीं दूसरी ओर पार्क के पास सतीश तेवतिया का परिवार रहता है। सतीश कुछ अन्य स्थानीय लोगों की मद्द से पार्क के पास गेट लगवा रहे थे, जबकि मुकेश नय्यर समेत अन्य कई परिवार गेट का विरोध कर रहे थे। सोमवार को गेट को लेकर ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर एसीएम सिविल लाइन रितू पूनिया, सीओ सिविल लाइन विनीत भटनागर, इंस्पेक्टर मेडिकल रनवीर यादव मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को सुना।

किसी भी कालोनी में गेट आदि के निर्माण से आम सहमति आवश्यक है। अगर कोई भी विरोध करता है तो कार्य नहीं किया जा सकता। अगर किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-विनीत भटनागर

सीओ, सिविल लाइन

09:08

Posted By: Inextlive