-33 केवी की टूटी लाइन जा गिरी एलटी पर

-फॉल्ट होने से उतरा करंट उपकरण जले, हादसा टला

Meerut: दिल्ली रोड स्थित शताब्दीनगर में 33 केवी की लाइन टूट कर एलटी पर आ गिरी। दोनों लाइन टकराने से आग की लपट खड़ी हो गई और पूरा क्षेत्र घने धुंए में डूब गया। उधर, इलेक्ट्रीसिटी फॉल्ट के चलते करंट उतरने से घरों में रखे उपकरण जल उठे और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

क्या है मामला

शताब्दीनगर सैक्टर-1 (ए) के ऊपर से 33 केवी की मेन लाइन जा रही है। बुधवार शाम को अचानक मेन लाइन टूट गर नीचे बिछी चलती हुई एलटी लाइन पर आ गिरी। दोनों लाइनों के टकराते हुए मौके से आग की लपटें खड़ी हो गई और पूरा क्षेत्र घने धुंए में डूब गया। करंट व आग के भय से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने तभी इसकी सूचना बिजली अधिकारियों को दी, जिस पर वहां की लाइन काटी गई।

जले बिजली के उपकरण

बिजली की दो लाइनों टकराने से हुए बड़े फॉल्ट से घरों में रखे उपकरणों में करंट उतर आया। जिससे कई घरों में रखे उपकरण जल उठे। मौके पर मौजूद राजीव ने बताया कि फॉल्ट इतना तेज था कि पूरा क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ फैल गया। राजीव ने बताया कि फॉल्ट होते ही घर में रखे फ्रिज से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते कई उपकरण जल उठे।

घटना स्थल की सूचना मिली थी। क्षेत्रीय अफसरों को मौके पर भेज दिया गया था। स्थिति पर काबू पा लिया गया था।

आरएस यादव, चीफ इंजीनियर विद्युत

Posted By: Inextlive