KANPUR। शताब्दी के एसी कोच में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ट्रेन लेट हो गई। जिसके चलते पैसेंजर्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन लखनऊ से कानपुर आ रही थी। लखनऊ स्टेशन पर ही करीब डेढ़ घंटा खड़ी रही।

लखनऊ स्टेशन से शताब्दी को निर्धारित समय 3 बजे छूटना था। यहां से चल कर 4:50 पर कानपुर पहुंचनने का टाइम है। जबकि फ्राइडे को शताब्दी शाम 6.20 पर कानपुर सेंट्रल पहुंची। स्टेशन सुपरिटेंडेंट ए त्रिवेदी ने बताया कि लखनऊ में शताब्दी के एक कोच के एसी खराब हो गए थे। जिसकी वजह से ट्रेन वहां से देर से छूटी। इधर कानपुर में भीषण गरमी में पैसेंजर्स को शताब्दी का इंतजार करना पड़ा।

Posted By: Inextlive