बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा कुछ समय बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि ऐसा वो कब करेंगे इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है।


मुंबई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के  आलोचक रहे अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने अब तक कनफर्म नहीं किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन कुछ संकेत यह बयां कर रहे हैं कि वे लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,  'मुझे मेरे परिवार ने 14 जनवरी तक कोई कनफर्मेशन नहीं देने सलाह दी है।  लालू जी और उनका परिवार मेरे लिए काफी अहम है। वहीं 2019 के चुनाव लड़ने का सवाल है तो मेरा निर्वाचन क्षेत्र बिहार रहेगा। बिहारी बाबू हमेशा बिहारी बाबू ही रहता है।'पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने आरजेडी ज्वाइन करेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि जब लालू जेल मेंं थे तो शत्रुघ्न उनसे मिलने रांची की जेल में भी पहुंचे थे। शत्रुघ्न काफी समय से यह कहते आ रहे हैं कि भाजपा उनके खिलाफ लगातार कोई नई रणनीति अपना रही है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्सपर्ट ने उनसे  सवाल पूछा था कि ऐसा क्या है कि पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा का वीआईपी ट्रीटमेंट वापस ले लिया गया। इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, ये सिर्फ हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी के राजनीतिक हथकंडे हैं, उन्हें लगता है कि इन सब चीजों से वो मुझे डाउन कर सकते हैं।शत्रुघ्न को क्यों चाहिए वीआईपी ट्रीटमेंटवहीं शत्रुघ्न सिन्हा से जब सवाल किया गया कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों चाहिए। इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की उन्होंने वीआईपी ट्रीटमेंट खुद नहीं मांगा था। वीआईपी ट्रीटमेंट हेल्थ रीजन की वजह से दिया जाता है वर्ना मैं तो जनता के साथ फ्लाइट में यात्रा करके खुश हूं। मैं अपनी जिंदगी में जनता के जितना करीब रह सकता हूं रहूंगा। सेक्योरिटी का सबसे बड़ा कारण मेरा हार्ट ऑपरेशन ही है। दरअसल मेरे हार्ट ऑपरेशन के बाद मुझे सलाह दी गई थी कि मैं ज्यादा भीड़-भाड़ और तनाव से दूर रहूं।सपा के मंच पर भाजपा के शत्रुघ्न और यशवंत ने साधा सरकार पर निशाना, अखिलेश को बताया नया सितारापापा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहली बार इस फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी सोनाक्षी

Posted By: Vandana Sharma