पिछले दिनों लिजेंड्री फिल्ममेकर सुभाष घई समेत कई नामी फिल्म पर्सनैलिटीज पर हैरसमेंट के आरोप लगे। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर-पॉलिटीशियन शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या वह अब भी सुभाष घई से साथ काम करना जारी रखेंगे तो सिन्हा ने कहा 'क्यों नहीं? अगर वह बेगुनाह साबित होते हैं तो मैं बिल्कुल उनके साथ काम करूंगा। अगर उनपर आरोप साबित भी हो जाते हैं और वह अपनी सजा पूरी कर लेते हैं तो फिर उनके साथ काम करने में क्या परेशानी हो सकती है।'


features@inext.co.in  KANPUR: शत्रुघ्न सिन्हा ने मीटू मूवमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, 'ऐसा पाखंड मेरी समझ से परे है। लोगों को संजय दत्त के साथ काम करने में दिक्कत नहीं थी, जिसका अपराध साबित हो चुका था, पर ये लोग उन लोगों को ब्लैकलिस्ट करना चाहते हैं जिनपर अभी सिर्फ आरोप लगे हैं। ऐसा करके कुछ लोग इस मीटू मूवमेंट के हीरो बनना चाहते हैं।'लीगल तरीका अपनाने की दी सलाहउन्होंने कहा कि देश में चल रहे मी टू मूवमेंट का वह समर्थन करते हैं और वर्किंग प्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे मामलों में लीगल तरीका अपनाते हुए कोर्ट में जाना चाहिए न कि अपने साथ हुए गलत बर्ताव का समाज में सिर्फ ढिंढोरा ही पीटना चाहिए।
किसी पर भी लग रहे आरोप


शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, 'मैं इस मुहिम की तारीफ करता हूं, लेकिन अब सभी इसका यूज करने में लगे हैं। कोई भी किसी पर भी ऐसे गंभीर आरोप लगा दे रहा है। मीडिया ट्रायल के जरिए लोगों की इज्जत और उनकी नौकरियां तक जा रही हैं। जिन महिलाओं के साथ ऐसी घटना घटी है वे कोर्ट का सहारा लें और इस बात को पक्का करें कि दोषी को सजा मिले।''मीटू' को लेकर फैन ने किया ये भद्दा कमेंट, तो तापसी ये करारा जवाब दे बंद की बोलती#MeToo हैरेसमेंट को लेकर बोलीं जैकलीन, उठाने जा रहीं ये बड़ा स्टेप

Posted By: Vandana Sharma