साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज रहे शॉन पोलाक ने दावा किया है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कभी शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती थी।

नई दिल्ली/लंदन (पीटीआई/आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने दावा किया कि सचिन तेंदुलकर ने एक बार उनसे कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में "शॉर्ट पिच" ​​गेंदे खेलने में दिक्कत आती है। हालांकि पोलाक कहते हैं, बाद में सचिन ने इन गेंदों को विकेटकीपर के ऊपर से मारना शुरु कर दिया और इस डर से छुटकारा पाया। पोलाक ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक पॉडकास्ट में कहा, "एक बार सचिन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए मुझसे कहा था कि, वह कंगारु जमीन पर शॉर्ट पिच गेंद नहीं खेल पा रहे, हालांकि उन्होंने फिर उन्हीं गेंदों को विकेटकीपर और स्लिप की तरफ मारना शुरु कर दिया।'

सचिन को आउट करना मुश्किल हो जाता था

यही नहीं पोलाक ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता था। पोलाक कहते हैं, 'एक वक्त था, जब उपमहाद्वीप में सचिन को आउट करना एक सपने जैसा था, अगर कोई ऐसा कर लेता था तो उसे यकीन नहीं होता था। हम सचिन के खिलाफ मैदान में उतरते थे, तो लगता था कि वह कोई गलती करे जब तक कोई तगड़ा प्लॉन न हो।'

तेंदुलकर के नाम हैं 100 शतक

सचिन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों प्रारूपों में 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के बाद तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर का अंत 2013 में किया। उन्होंने वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। यही नहीं सचिन एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 वनडे) बनाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari