ससुराल से निकाला, मायके वालों ने भी नहीं अपनाया, आरपीएफ ने कस्टडी में लिया

BAREILLY:

अपनों से ठुकराई एक युवती रोते-भटकते ट्यूजडे को जंक्शन पर लावारिस हालत में पहुंची। सरकुलेटिंग एरिया में दोपहर 3.30 बजे अकेली खड़ी इस युवती को देख ऑटो-टैम्पों वालों का मजमा लग गया। किसी अनहोनी की आशंका में आरपीएफ जवान हरमोहन युवती को लेकर पोस्ट पहुंचा। यहां आरपीएफ इंचार्ज टीपी सिंह ने युवती से पूछताछ की। युवती ने रोते हुए अपना नाम सुनीता कौर निवासी लखीमपुर बताया। पूछताछ में मालूम हुआ कि युवती शादी-शुदा है। उसे शादी के 5 महीने बाद ससुराल वालों ने बाहर कर दिया। वहीं मायके वालों ने भी अपनाने से इंकार कर दिया। मामला लव मैरिज और बाद में धोखाधड़ी का लग रहा। युवती ने ससुराल व मायके जाने से इंकार कर दिया। आरपीएफ इंचार्ज के समझाने पर वह भटिंडा में मौसी के घर जाने को राजी हुई।

----------------------

मुसाफिर के डायमंड टॉप्स चोरी

ट्रेन के सफर में एक और महिला मुसाफिर बदमाशों का शिकार बनी। लखनऊ निवासी करणपाल सिंह वाइफ संग दिल्ली से लखनऊ के लिए लखनऊ एक्सप्रेस में सवार हुए। कोच ए-1 की बर्थ 9 में सो रही उनकी वाइफ का बैग चोरी हो गया। बैग में 15 हजार नकद, एटीएम और डायमंड के टॉप्स थे। जीआरपी बरेली में मुकदमा दर्ज हुआ।

Posted By: Inextlive