90 के दशक में पैदा हुए लोगों को 'कांटा लगा' गाना जरूर याद होगा। आशा पारेख के इस गाने का रिमिक्स जब 2002 में आया तो इसमें शेफाली जरीवाला ने इंट्री की। नए गाने में शेफाली की अदाओं ने उस वक्त के युवाओं का दिल खूब लूटा। वही शेफाली लंबे वक्त बाद फिर से वापस आ रही हैं।

मुंबई (मिडडे)। साल 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से चर्चा में आई शेफाली जरीवाला की वापसी हो रही है। शेफाली इस बार फिर रिमिक्स में धूम मचाएंगी। इस बार उन्हें मीका सिंह का साथ मिला है। यह दोनों साल 1994 में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' के चर्चित गाने 'होंठों पे बस तेरा नाम है' का रिमिक्स वर्जन प्रस्तुत करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर शेफाली कहती हैं, 'पिछले कुछ वर्षों में, मुझे रीमिक्स के लिए कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मुझे इससे ज्यादा एक्साइटेड कुछ और नहीं मिला।'

View this post on Instagram Maar diya jaye... ke chhor diya jaye..!!?? @mikasingh #hothonpebas . . . #killer #newsong #music #excited #dangerous #dangerouswoman #pic #instadaily

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on Oct 26, 2020 at 5:34am PDT

मीका सिंह के साथ बनाएंगी जोड़ी
शेफाली इस बार बाॅलीवुड के दिग्गज सिंगर मीका सिंह के साथ काम कर रही है। मीका इंडस्ट्री में जाना-पहचाना चेहरा हैं। मीका सिंह ने 1998 में अपनी यात्रा शुरू की, लेकिन 2007 में शूटआउट एट लोखंडवाला के गाने 'ऐ गणपत' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद, उन्होंने रेडी, प्यार का पंचनामा, बॉडीगार्ड, देसी बॉयज, राउडी राठौर, सुल्तान, किक, हाउसफुल 3, और हाल ही में स्ट्री जैसी फिल्मों में सुपरहिट गाने गए।

View this post on Instagram I love the way you love @shefalijariwala .. #nopainnogain #hothonpebas @tips .. #kanta #kantalaga ... Ye photo dekh ke kis kis ko kanta laga.... . . . #lovesong #love #music #song #lovesongs #singer #like #bollywood #follow #instagood #trending #romantic #romance #mikasingh #girl #beautiful #viral #sexysongs #instamusic #indiansingers #bhfyp #newso

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on Oct 27, 2020 at 4:31am PDT

कैसे फेमस हुईं थी शेफाली
शेफाली जरीवाला की बात करें तो वह कई म्यूजिक वीडियो और डांस रियल्टी शो का हिस्सा रही हैं। शेफाली एक फिटनेस फ्रीक भी हैं, और वह एक रूटीन एक्सरसाइज को फाॅलो करती हैं। उन्होंने कबूल किया है कि स्वस्थ जीवन के लिए उनकी राह आसान नहीं थी। मिर्गी के साथ शेफाली ने कैसे लड़ाई की। इसके बारे में उन्होंने बताया था, "जब मुझे पहला मिर्गी का दौरा पड़ा, तब मैं 15 साल की थी। हां, मुझे मिर्गी का दौरा पड़ा था। हालत के कारण मुझे जो दवा लेनी पड़ी थी, उससे काफी वजन बढ़ गया था।" इसके कुछ समय बाद, शेफाली कांटा लगा वीडियो में नजर आई और फेमस चेहरा बन गई। कैमरे के सामने दिखने के लिए शेफाली ने फिर अपने वजन पर काम किया और उसी रूटीन को आज तक फाॅलो करती हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari