बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शनिवार से चार दिवसीय भारत दाैरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और उनके बी द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके अलावा दोनों देशों के प्रधानमंत्री छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

कानपुर। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार से चार दिवसीय भारत दाैरे पर हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मुलाकात करेंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री शेख हसीना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों ही देशों के नेताओं का द्विपक्षीय सहयोग और संबंध बढ़ाने पर जोर होगा।

Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina to hold bilateral discussions with Prime Minister Narendra Modi in Delhi today. The Bangladeshi PM is on a four-day visit to India. (File pic) pic.twitter.com/eOtfm8bEwc

— ANI (@ANI) October 5, 2019


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करने का प्रोग्राम

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही पीएम संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करने का प्रोग्राम है।
मोदी ने शेख हसीना को भारत आने का निमंत्रण दिया था
बता दें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दाैरान बीते 27 सितंबर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी। इस दाैरान दोनों देशों के बीच आतंकके मुद्दे पर बातचीत हुई थी। इस मुलाकात के दाैरान ही भारत के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

 

Posted By: Shweta Mishra