- पॉलिसी के मुताबिक शेल्टर फंड पर एमडीडीए सख्त

-वीसी ने सचिव को दिए निर्देश, सूचीबद्ध तरीके से जारी हों नोटिस

DEHRADUN: सरकारी योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाने से पीछे हटने वाले और बदले में सरकार को शेल्टर फंड न देने वाले बिल्डरों के खिलाफ आज से नोटिस जारी किए जाएंगे। एमडीडीए के वीसी विनय शंकर पांडे का कहना है कि शेल्टर फंड न देने वाले सभी बिल्डरों को शेल्टर फंड देना अनिवार्य है। जो बिल्डर्स शेल्टर फंड नहीं देंगा वह ब्लैक लिस्टेड होगा।

69 बिल्डरों चिह्नित

बीते सात जुलाई को एमडीडीए ने ऐसे 69 बिल्डरों को चिह्नित किया था। जिन्होंने 2016 की शेल्टर फंड पॉलिसी की तहत अब तक सरकार के खाते में शल्टर फंड जमा नहीं किया। एमडीडीए वीसी विनय शंकर पांडे का कहना है कि जिन बिल्डरों व हाउसिंग ग्रुप्स ने शल्टर फंड जमा नहीं किया है, उनको शल्टर फंड जमा करना अनिवार्य है। इसके लिए सचिव एमडीडीए को आदेश दे दिए गए हैं। वीसी ने बताया कि सोमवार को कुछ बिल्डर्स अपने दस्तावेज जमा करने के लिए एमडीडीए कार्यालय पहुंचे। जो बिल्डर शेल्टर फंड जमा नहीं करेगा उन्हें ब्लैक लिस्ट घोषित किया जाएगा। 2016 की पॉलिसी के मुताबिक प्राइवेट बिल्डर्स को या तो 15 प्रतिशत शेल्टर फंड जमा करना अनिवार्य होगा या फिर जरूरतमंदों के लिए घर तैयार करना होगा। वीसी के मुताबिक कोशिश यह है कि सभी हाउंसिंग ग्रुप्स व बिल्डर्स शेल्टर फंड जमा करेंगे, बदले में एमडीडीए घर तैयार करेगा। एमडीडी के वीसी के मुताबिक 2011 के बाद प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 118 प्रोजेक्ट पास हुए और बदले में 48 ने ही अब तक शेल्टर फंड की राशि जमा की। जबकि कइयों ने आवेदन किया है। एमडीडीए के एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 करोड़ रुपए का शेल्टर फंड जमा होना है।

::शेल्टर फंड देनदारों की सूची :::

-सुमित वालिया।

-गगनप्रीत सिंह।

-हेमेंद्र अग्रवाल, वसीज जैदी व राकेश बत्ता, नीलम एचएलएमएस।

-महालक्ष्मी बिलटैक प्रा। लि।

-रंजीत सिंह बद्रीपुर।

-एवी इंफ्राटैक।

-एरटिगो रेजीडेंसी अशोक अग्रवाल।

-जेजे रियलटेक प्राइवेट लि। राज लुंबा।

-हार्डविन बिल्डकॉन प्रा। लि।

-आइकन शरद अग्रवाल बकराल गांव।

-राजपुर रेजीडेंसी।

-जसबीरर/मनजीत सिंह।

-राकेश धवन।

-हिनडोन फार्मा प्रा.लि। नवनीत जैन।

-एकनोवा रियलटेक कृष्ण कुमार भल्ला।

-मसूरी वुड्स एनक्लेव वाया एससी माथुर।

-पैसिफिक गोल्फ/नैनीताल टेक्नोबिल्ड प्रा.लि।

-बीडी अग्रवाल एंड अदर्स।

-प्रतीक रिसोर्ट।

-रजत गुप्ता।

-क्लासिक बिल्डर्स।

-राम चरन दास।

-मनप्रीत सिंह।

-नरेंद्र सिंह।

-नमीष कुमार गोयल।

-कनिका गुप्ता।

-निर्मन रियल एस्टेट्स पार्टनर मंजीत सिंह।

-रियल स्क्वायर।

-शालू जेठी।

-चंद्र काला राय।

-सुनीता शर्मा।

-दीपक मित्तल।

-विनोद रावत।

-दीपक पुंडीर।

-प्रभात मिश्रा।

-संजय वासुदेव।

-कल्पतरु हाउसिंग प्रा.लि।

-मुकेश जोशी।

-संजय धस्माना।

-अमित अग्रवाल।

-अर्थकॉन।

-मोहित बटोला।

-पुनीता नागलिया।

-मैक्सवैल रियलटेक प्रा.लि।

-डीएस बिल्डर्स।

-मो। तारीक नवाब।

-अशोक अग्रवाल, गुरुमीत कौर सुनील अग्रवाल।

-प्रेम साहनी व रुपाली शर्मा।

-सीआरएस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्रा.लि।

-आशीष अग्रवाल।

-राहुल बिंल्डलास।

-योगेश सिंघल।

-स्टील बर्ड डेवलपर्स लि।

-राजीव त्यागी।

-सब्बीर एच चूनावाला।

-उमेश अग्रवाल।

-रणबीर सिंह पंवार।

-अरुण चौहान।

-सुशीला गुनसोला।

-मनजीत जोहर।

-पॉम स्ट्रीट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा।

-हेमेंद्र अग्रवाल।

-सुधीर बिंडलास।

-जीटीएम बिल्डर्स व प्रमोटर्स प्रा.लि।

-राकेश मित्तल।

-राजपाल आहलूवालिया।

(एमडीडीए से यह सूची सात जुलाई को जारी की गई थी। इसमें से कइयों ने आवेदन कर दिया है.)

Posted By: Inextlive