RANCHI: राजधानी के सभी रैन बसेरा को दुरुस्त करने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रविवार को रिम्स कैंपस स्थित रैन बसेरा में रहने वालों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रैन बसेरा में रहने वालों के लिए हम हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराएंगे। वहीं सिटी के अन्य 12 रैन बसेरा को भी जल्द ही नए बेड, कंबल, तकिया के अलावा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।

फुटपाथ पर सोने वालों को राहत

एक अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोग रात सड़क के किनारे न गुजारें। इसके लिए हमारी टीम रात में शहर का भ्रमण भी कर रही है। वहीं फुटपाथ पर सोने वालों को रात में ही पास के रैन बसेरा पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल सिटी में ठंड का काफी असर है। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अभी नहीं लगता है कोई चार्ज

अभी तो रैन बसेरा में ठहरने का कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन भविष्य में इसके लिए नॉमिनल चार्ज लगाया जाएगा। चूंकि इसके संचालन का जिम्मा शहर के एनजीओ और महिला संगठनों को दिया गया है। मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, उप नगर आयुक्त संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive