शेल्टर होम की बच्चियों को प्रशासन ने दिखाई दंगल मूवी

मूवी देख मिली इंस्पिरेशन तो किया मेडल लाने का वादा

ALLAHABAD: ये पटका, वह झटका और ये लगा धोबी पछाड़। दंगल मूवी देखने के बाद शेल्टर की बच्चियों और महिला खिलाडि़यों के मुंह से ऐसे ही शब्द निकले। प्रशासन की ओर से पहल करते हुए सभी को सिनेमाहाल में दंगल मूवी दिखाई गई। इस दौरान बच्चियों और खिलाडि़यों ने भविष्य में खेल के प्रति बेहतर प्रयास और प्रदर्शन का वादा किया। बच्चों की ओर से लंबे समय से मूवी देखने की इच्छा व्यक्त की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने मंगलवार को पूरा कर दिया।

पर्दे पर टिकी रहीं निगाहें

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉलेज की लड़कियों को प्रशासन की ओर से मंगलवार को सिनेमाहाल में दंगल मूवी दिखाई गई। यह पहल महिलाओं को खेल के प्रति जागरुक करने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए की गई थी। सभी खिलाडि़यों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे हम सभी का आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ा है। महिला खिलाडि़यों ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी और मेहनत करेंगे और देश के गोल्ड मेडल जीतकर मान बढ़ाएंगे। इस दौरान उन्होंने एकटक मूवी का आनंद लिया। प्रशासन का कहना था कि बच्चियों का आत्मबल बढ़ाने के लिए भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया जाता रहेगा।

Posted By: Inextlive