Shena Aggarwal has topped the UPSC examination. The result was declared on Friday. 910 candidates have been declared selected for IAS IFS IPS and other civil services.


दिल्ली की शीना अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2011 में ऑल इंडिया टॉप किया है. वह ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली से एमबीबीएस हैं. उन्हें यह कामयाबी अपने तीसरे अटेम्पट में मिली. पहले तीन टॉपर्स में से दो दिल्ली और एक मुंबई से है. शुक्रवार को घोषित परिणामों में 910 कैंडिडेट्स को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य सिविल सर्विसेज के लिए चयनित घोषित किया गया है. सेकेंड रैंक रुक्मिणी रियार को मिली है. वह मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से सोशल इंटरप्रेन्योरशिप में एमए हैं. अपने पहले ही अटेम्पट में उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक करने वाले प्रिंस धवन रहे. उनका भी यह पहला अटेम्पट था. टॉप 25 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी एक अल्यूमिनाई है.


यूपीएससी के शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में दिल्ली का दबदबा है. जहां पहले तीन टॉपर्स में से दो दिल्ली से हैं. टॉप 25 में से 13 ने दिल्ली , तीन ने जयपुर, दो-दो ने मुंबई और चंडीगढ से एग्जाम दिया था. इसके अलावा दिसपुर, पटना, चेन्नई, जम्मू और हैदराबाद से एग्जाम देने वाले एक-एक कैंडिडेट ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है.

अगर राज्यों की बात की जाए तो टॉप 25 में आने वाले कैंडिडेट देश के 16 अलग-अलग राज्यों के निवासी हैं. वह आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महराष्ट, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आते हैं.टॉप 100 में 21 फीमेल कैंडिडेट हैं. वहीं टॉप 25 में इनकी संख्या 9 है. पहले 25 में एक विजुअली हैंडीकैप्ड कैंडिडेट भी है. इनमें से छह को जहां अपने पहले अटेम्पट में कामयाबी मिली है. वहीं सात को दूसरी कोशिश में सफलता हासिल हुई है. नौ लोग ऐसे हैं जिनका यह तीसरा अटेम्पट है. इसके अलावा टॉप 25 में 12 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्हें सिविल सर्विसेज एग्जाम के आधार पर आईएएस से इतर अन्य पदों के लिए पहले भी रिकमेंड किया जा चुका है.2011 के सिविल सर्विसेज प्री एग्जामिनेशन के लिए 4,72,290 कैंडिडेटस ने एप्लाई किया था जिनमें से 2,43,003 ने ही एग्जाम दिया था. इनमें से 11,984 ने मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई किया. सफल घोषित किए गए थे. इनमें से 2417 कैंडिडेट पर्सनालिटी टेस्ट के लिए चुने गए. जिनमें से 910 को सफल घोषित किया गया है. इनमें से 715 मेल और 195 फीमेल हैं.

Posted By: Kushal Mishra