आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग का एक खिलाड़ी इस समय चर्चा में है। पीएसएल में कराची किंग्स के बल्लेबाज रदरफोर्ड जब बैटिंग करने आए तो उनके हाथों पर मुंबई इंडियंस के ग्लव्स थे। बस फिर क्या यूजर्स ने करावी किंग्स फ्रेंचाइजी के खुद के ग्ल्व्स न होने पर ट्रेालिंग शुरु कर दी।

कराची (एएनआई)। कराची किंग्स के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 क्वालिफायर 1 मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के दस्ताने पहने हुए देखा गया। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को मुंबई इंडियंस के दस्ताने पहने क्रिकेट प्रशंसकों ने जल्द ही नोटिस लिया और फिर पीएसएल फ्रेंचाइजी कराची किंग्स को ट्रोल किया।

मुंबई इंडियंस स्काॅड में थे रदरफोर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज रदरफोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। विंडीज के बल्लेबाज को रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने का मौका नहीं मिला और अब वह कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वह पीएसएल में जब मैदान में खेलने उतरे तो मुंबई इंडियंस के ग्ल्व्स में नजर आए। रदरफोर्ड ने क्वालीफायर 1 मैच में सिर्फ एक रन बनाया, लेकिन मुंबई इंडियंस के दस्ताने पहनने के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गए।

MI की किट के साथ गए हैं पाकिस्तान
पिछले हफ्ते, विंडीज बल्लेबाज जब मुंबई इंडियंस किट के साथ पाकिस्तान में उतरे। तब भी कराची स्थित फ्रैंचाइजी को काफी ट्रोल किया गया था। कराची किंग्स का सामना मंगलवार शाम फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी लाहौर कलंदर्स से होगा। यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari