- शियाट्स में दो दिवसीय एनुअल स्पो‌र्ट्स का शुभारम्भ

शियाट्स में दो दिवसीय एनुअल स्पो‌र्ट्स का शुभारम्भ

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नैनी स्थित शियाट्स इंस्टीट्यूट परिसर में हर साल की तरह इस बार भी एनुअल स्पो‌र्ट्स का शुभारम्भ हुआ। वेडनसडे को परिसर में पहले दिन ग‌र्ल्स व ब्वायज दो अलग अलग ग्रुप में क्रास क्रास कंट्री रेस का आयोजन हुआ। ब्वायज ग्रुप में ब्लू हाउस के ओसेमिंस ने फ‌र्स्ट प्लेस हासिल किया। जबकि ग‌र्ल्स ग्रुप में ब्लू हाउस की स्प्रिया रॉबिन ने फ‌र्स्ट प्लेस लिया। चीफ गेसट कुलपति प्रो राजेन्द्र बी लाल एवं स्पेशल गेस्ट डा सुधा लाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद खेल का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम इंस्टीट्यूट के बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला। इस अवसर पर चीफगेस्ट ने कहा कि एक अच्छा एथलेटिक्स वही बन सकता है जो पूरी ईमानदारी से उसे खेलता है। वहीं अन्य विजेताओं में ब्वायज क्रास कंट्री में सेकंड प्लेस पर पिंक हाउस के मंजीत ने सेकंड प्लेस, अजीत राय पिंक हाउस के थर्ड, ग‌र्ल्स एज ग्रुप में सेकंड पर रेड हाउस की लेमजम रहीं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट के बच्चों ने क्भ्00 मीटर रेस, क्00 मीटर, क्भ्00 मीटर रेस, बांधा रेस,ऊंची कूद, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।

Posted By: Inextlive