- मच्छी बाजार के व्यापारी अड़े, शिफ्ट करने से पहले जगह हो सुनिश्चित

DEHRADUN: दून के पल्टन बाजार से सटे मच्छी बजार की शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम विभागों से समन्वय करना शुरू कर दिया है। बुधवार को इस बावत एडीएम प्रशासन हरबीर सिंह की मौजूदगी में तमाम विभाग के अधिकारियों व मच्छी बाजार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने से पहले जगह की उपलब्धता को लेकर अपना पक्ष रखा।

मसले पर आज फिर हाेगी बैठक

मच्छी बाजार को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। दरअसल, जिला प्रशासन की मानें तो पल्टन बाजार के आसपास स्थित व्यापारियों ने मच्छी बाजार से फैल रही गंदगी के कारण बाजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की थी। इसे देखते हुए बुधवार को एडीएम प्रशासन हरबीर सिंह ने मच्छी बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की। मच्छी बाजार के व्यापारियों का कहना था कि मसला पहले भी उठ चुका है। उनके पास कोर्ट के आदेश हैं कि उनको दूसरे स्थान पर बसाने से पहले जगह का चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस पर जिला प्रशासन ने कोर्ट के उस आदेश की प्रतिलिपि मांगी है। बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। लेकिन, गुरुवार को एक बार फिर से मच्छी बाजार शिफ्टिंग को लेकर बैठक होगी। बताया जा रहा है कि मच्छी बाजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जगह भी ढूंढ़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive