भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत के नाम रही। विशाखापत्‍तनम में खेले गए तीसरे वनडे में शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया। इसी के साथ उनके वनडे में 4000 रन भी पूरे हो गए। क्‍या आपको पता है वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय कौन हैं हैरानी की बात है कि इसमें सचिन का नाम नहीं है...


1. विराट कोहलीभारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने साल 2013 में यह कारनामा किया था। विराट को इस मुकाम तक पहुंचने में 93 पारियां खेलनी पड़ी। फिलहाल कोहली के वनडे में कुल 9030 रन है और वह अब तक 202 मैच खेल चुके हैं।3. सौरव गांगुलीइस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने 105 पारियां खेलकर अपने 4000 रन पूरे किए थे। सौरव ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ 1999 में किया था।पिछले 18 महीनों से भारत नहीं हारा कोई वनडे सीरीज, हराया है इन 6 टीमों को5. गौतम गंभीर


भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। गंभीर ने कुल 5238 रन बनाए हैं जिसमें कि चार हजार रन तो उन्होंने 110 पारियों में पूरे कर लिए थे।6. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन इस लिस्ट में वह टॉप 5 से बाहर हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 18426 रन बनाए लेकिन 4 हजार तक पहुंचने में उनको 112 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari