निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों भले ही करारी हार मिली हो। मगर इस मैच में शानदार बैटिंग कर शिखर धवन ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए पढ़ें पूरी खबर...


शतक से चूके धवन बना गए कई रिकॉर्डट्राईसीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को पांच विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम के उप-कप्तान शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 90 रन बनाए। भले ही धवन इस मुकाबले में अपने पहले टी20 शतक से चूक गए हों, लेकिन इसके बावजूद भी धवन ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड


इसी पारी के दौरान शिखर धवन ने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 90 रनों की पारी खेलने के साथ ही धवन श्रीलंका में भारत की ओर से एक टी 20 मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। गब्बर से पहले श्रीलंका में एक टी-20 मैच में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 82 रन का था। विराट कोहली ने ये 82 रन 2017 में बनाए थे, लेकिन अब शिखर धवन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

धवन ने पहली बार किया ये कामपहले टी 20 मैच में शिखर धवन ने 6 छक्के जड़े। अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में ऐसा पहली बार हुआ है जब शिखर धवन 6 छक्के लगाए हों। इससे पहले खेले गए किसी भी टी 20 मैच में वो 2 से अधिक छक्के नहीं लगा सके थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari