भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों घर पर फैमिली संग खूब मस्ती कर रहे। गुरुवार को धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह बेटे संग डैडी कूल सॉन्ग पर डांस किया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे। कभी वह घर का काम करते नजर आते हैं, तो कभी पत्नी संग डांस। इस बार उन्होंने अपना डांस पार्टनर बेटे जोरावर को बनाया। गुरुवार को, उन्होंने अपने बेटे के साथ फेमस बॉलीवुड सॉन्ग "डैडी कूल" पर डांस किया और इसका वीडियो भी अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया।

बेटे के साथ बने 'डैडी कूल'

बेटे के साथ डांस वाले वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा, 'इस मस्तीखोर इंसान के साथ जिंदगी काफी मजेदार हो जाती है। सच्ची बोलू तो डैडी और बेटा दोनों ही कूल। इस छोटे बच्चे को बहुत सारा प्यार।' हालांकि इस वीडियो पर कई क्रिकेटरों का कमेंट भी आया। भज्जी लिखते हैं, 'बहुत अच्छे जट्ट, जोरा पुत्तर, शानदार एक्टिंग।' वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, 'जबरदस्त'।

View this post on InstagramLife is so much fun with this mastikhor insaan! Sachi bolu toh daddy aur beta dono hi cool! 😎 Love this little one ❤️

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Apr 16, 2020 at 9:34am PDT

पत्नी संग कर चुके हैं डांस

कुछ दिनों पहले धवन ने जितेंद्र के गाने पर पत्नी आयशा के साथ डांस किया था। टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर बिल्कुल जितेंद्र के अंदाज में सफेद ड्रेस पहनकर आए और उनकी पत्नी आयशा ने एक्ट्रेस का रोल किया। यह दोनों घर के अंदर कमरे में ही टेनिस खेलने की एक्टिंग कर रहे थे। बैकग्राउंड में फिल्म 'हमजोली' का पॉपुलर सॉन्ग 'ढल गया दिन' बज रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शिखर ने लिखा, 'हो गई शाम जाने तो जाना है।'

पहले भी शेयर किए मजेदार वीडियो

इससे पहले शिखर ने लॉकडाउन के बीच घर पर सफाई करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें वह कभी कपड़े धोते तो कभी बॉथरूम साफ करते नजर आए। वहीं उनकी पत्नी बगल में खड़ी फोन पर बात करते हुए दिख रही थी। देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच सभी क्रिकेटर्स घर पर रेस्ट कर रहे। वहीं इस वैश्विक संकट के बीच लोगों की मदद के लिए सभी खिलाडिय़ों ने पीएम केयर्स फंड में दान किया। शिखर धवन ने भी इसमें अपना योगदान दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari